Posts

Meri Kahani Meri Jubanii : एक परिचय

नमस्कार मेरा नाम वात्सल्य सारथी कसौधन है। मैं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला हूं। अयोध्या के राजा रामचंद्र के ज्येष्ठ पुत्र महाराज कुश द्वारा बसाई गई नगरी कुशभवनपुर के निवासी हैं।  हम जीवन के कभी ऐसे मोड़ पर होते हैं जहां परिस्थितियों हमारे अनुकूल न होकर प्रतिकूल होने लगती है। इंसान अपने मन को व्यथित कर लेता है, और फिर उसकी इच्छा शक्ति क्षीण होने लगती है। लेकिन इस क्षण ईश्वर और माता-पिता का आशीर्वाद प्रकाश की तरह हमारे जीवन में प्रवेश करता है और नकारात्मकता के अंधकार को प्रकाश रूपी दीप में प्रज्वलित कर देता है। मेरी कहानी मेरी जुबानी भी इसी का एक अंश है जीवन के मेरे हर पहलू पर हर मोड़ पर ईश्वर और माता-पिता के आशीर्वाद में मुझे हमेशा शक्ति प्रदान की है इस ब्लॉग को बनाने का सिर्फ इतना उद्देश्य है कि मेरी कुछ अनकही और कुछ अनसुनी कहानियां को पढ़िए और कुछ सीख सके तो सीखें । उम्र में बहुत छोटा हूं तो बड़ों को चरण स्पर्श और साथ वालों को हेलो और छोटो को खूब सारा प्यार।